क्राइम

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर।
दिनांक 30.03.2025 को वादिनी श्रीमती सितारा देवी पत्नी धर्मेन्द्र चौहान निवासी गोविन्दपुर (बढ़ना) जनपद गोरखपुर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दी गयी कि दिनाँक 30.03.2025 को शाम के समय खुशी ढाबा के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल से आकर छपट्टा मारकर वादिनी के गले का मंगलसूत्र छीन कर भाग गये । उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0स0 260/2025 धारा 304(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जनपद सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल, उ0नि0 अशोक कुमार दूबे, उ0नि0 ललितकान्त यादव, हे0का0 प्रदीप सिंह विशेन, हे0का0 छोटेलाल सिंह, का0 कृष्णानन्द शाह, का0 रघुवंश प्रसाद, का0 मनीष यादव, का0 कृष्णनरायण ने शुक्रवार को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को मंझरिया से भरपुरवा गांव के तरफ कबिसा के आने वाले मार्ग के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 260/2025 धारा 304(1) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0 270/2025 धारा109,3/5 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, छिनैती की गयी 01 अदद लाकेट पीली धातु, 01 अदद आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर, 02 अदद मोबाइल बरामद, 1060 रुपये (जामातलाशी)
01 प्लास्टिक के पाउच में लाल रंग का पाउडर (मिर्ची) बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि मिर्ची का पाउडर जो हम लोगो से पास से मिला है उसे हम लोग लुटने वाले व्यक्तियो के आँख में झोककर छिनैती की घटना कारित करते है, इसी पल्सर मोटरसाइकिल से हमने मिलकर दिनांक 30.03.2025 को खुशी ढाबा के पास ई-रिक्शा से जा रही एक महिला से हम दोनो ने छीन लिया था, लाकेट सोने का है तथा मोबाइल व पैसा हमारा निजी है । जब आप लोग रूकने का इशारा किये तो हम लोग समझ गये कि पुलिस वाले है और हम लोग पकडे जा सकते है इस लिये हमने गिरफ्तारी से बचने के लिये आप लोगो पर फायर कर दिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त लालचन्द यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामसवारे यादव निवासी केशवापुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध मु0अ0सं0 153/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर, मु0अ0सं0 260/2025 धारा 304(1)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद, मु0अ0सं0 270/2025 धारा109,3/5 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज था।
अभियुक्त राजपाल प्रजापति पुत्र रामजी प्रजापति निवासी जगतबेला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 371/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 758/2020 धारा 147, 148, 323, 504 भादवि व 3(1)घ, 3(1)द एससी एसटी एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर,
मु0अ0सं0 260/2025 धारा 304(1)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, मु0अ0सं0 270/2025 धारा109,3/5 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर दर्ज था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button