नासा के एक एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से ली महाकुंभ मेले की अद्भुत तस्वीर

वेलकम इंडिया
बरेली। महाकुंभ 2025 के लिए सरकार की तरफ से अद्भुत तयारियां की गई ह। आपने भी महाकुंभ की ड्रोन से ली गई तस्वीरों को तो देखा ही होगा। लेकिन इस बार स्पेस से ली गई तस्वीर को देखकर लोगों का दिल खुशी से झूम उठा ह। इस तस्वीर को अंतरिक्ष यात्री ने ही अपने एक्स हंडल पर पोस्ट किया ह। प्रयागराज में संगम नगरी के तट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा ह। हर कोई यहां पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने और महापुण्य कमाने के उद्देश्य से आ रहा ह। ऐसे में लाखों की संख्या में लोग इस पावन धरा पर कल्पवास कर रहे हं। वहीं अब तक करोड़ों लोग इस महाकुंभ में संगम नगरी में अमृत स्नान कर चुके हं। प्रयागराज का शहर महाकुंभ के मद्देनजर बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया ह। ऐसे में स्पेस से यह कसा दिखता ह। इसको लेकर हर किसी श्रद्धालु के मन में काफी दिलचस्पी बनी हुई ह। जहां इंटरनेट पर आए दिन

महाकुंभ के ड्रोन से रिकॉर्ड किए वीडियो एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते ह। वहीं इस बार नासा के एक एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से एक तस्वीर ली ह। जिसके कप्शन में उन्होंने यह दावा किया हकि ये महाकुंभ की ह। इस फोटो को देख यूजर्स काफी मंत्रमुग्ध हो रहे ह। इस तस्वीर को अंतरिक्ष में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के एक एस्ट्रोनॉट ने खींचा ह। जिसमें तीर्थराज प्रयाग की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलती ह। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ की इस स्तर पर तयारियां की हकि दूर-दूर तक लोगों के टेंट लगे ह और लाइटें जल रही ह। इस तस्वीर में भी नदी के तट के किनारे लाखों की संख्या में बसे लोगों के टेंट के ऊपर जल रही लाइटों के माध्यम से यूजर्स भी यह अंदाजा लगा रहे ह कि यह बिल्कुल विश्वास करने लायक तस्वीर ह। एक्स पर @ं२३१ङ्म_ढी३३्र३ ने 2 तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा ह, 2025 महाकुंभ मेला रात में आईएसएस से गंगा नदी तीर्थयात्रा। दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावाड़ा अच्छी रोशनी से सजाया गया ह। इस पोस्ट को साढ़े 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया ह। जबकि 24 हजार यूजर्स ने इस पोस्ट को लाइक भी किया ह। वहीं इस पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट्स भी आए ह। एस्ट्रोनॉट की इस पोस्ट को देख यूजर्स इस महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा जमावाड़ा बता रहे हं। एक यूजर ने लिखा ह, रात में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखा गया गंगा नदी पर 2025 का महाकुंभ मेला इस धार्मिक तीर्थयात्रा के विशाल पमाने को दशार्ता ह। यह सभा, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी मानव सभा के रूप में जाना जाता ह, अंतरिक्ष से आश्चर्यजनक रूप से प्रकाशित दिखाई देती ह। एक अन्य यूजर ने कहा हकि इस तस्वीर में वस्तुत: लाखों लोग हं, ऐसी तस्वीर इतिहास में पहली बार आईएसएस से लिया गया। ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर हर गंगे और हर हर महादेव लिखते नजर आ रहे हैं।
