कौशांबी पुलिस ने मुठभेड में एक बदमाश को किया लंगड़ा, दो गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल कार मिला ली। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार तड़के थाना कौशाम्बी पुलिस टीम आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत 2/5 पुलिया थाना क्षेत्र कौशाम्बी पर सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया । जिसमें बैठे दो लोग पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देख कार को तेजी से भगाने लगे। जिससे कार आगे चलकर टकरा गई और दोनों लोगों ने बाहर निकल कर पुलिस टीम को अपने पास आता देख जान से मारने की नीयत से फायर झौंक दिया और भागने लगे । पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। दूसरे बदमाश को भी पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम जीशान और आले नवी बताया। अन्य पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों द्वारा थाना कौशाम्बी क्षेत्र में हुई हत्या में संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। जीशान अंसारी पुत्र मुस्लिम अंसारी कविता पैलेस आजाद विहार कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद का रहने वाला है जबकि दूसरा आले नवी पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम अनूपपुर डिबाई थाना सिंघावली जनपद हापुड़ है। दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार और तमंचा मिला है।