फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत चीन में बनी सहमति

नई दिल्ली/बीजिंग। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने और शांति स्थापित करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। दरअसल, साल 2020 से बंद पड़ी कैलाश मानसरोवर की यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और चीन ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सोमवार को बीजिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री की चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के बाद घोषणा की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को घोषणा की कि विदेश सचिव ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 27 जनवरी को भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उप विदेश मंत्री तंत्र की बैठक के लिए 26-27 जनवरी को बीजिंग का दौरा किया। बताया गया कि जैसा पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में कजान में हुई बैठक में सहमति बनी थी, दोनों पक्षों ने भारत- चीन द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की व्यापक समीक्षा की और संबंधों को स्थिर और पुनर्निर्माण करने के लिए कुछ जन-केंद्रित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।