शहर-राज्य

पत्रकारिता, लोगों को आवाज देती है और उन्हें अपने अधिकारों और हितों के लिए आवाज उठाने में मदद करती है: नूरूज्जमा अंसारी

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खलीलाबाद के तत्वाधान में मगहर नगर पंचायत मैरेज हाल में ग्रामीण पत्रकार की चुनौतिया और दायित्व विषय पर कार्यशाला और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में पत्रकारों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, लोगों को आवाज देती है और उन्हें अपने अधिकारों और हितों के लिए आवाज उठाने में मदद करती है। पत्रकारिता, लोगों को जन रुचि से जुड़े विषयों पर सटीक और निष्पक्ष जानकारी देती है. इससे लोगों को दुनिया को समझने और उसमें हिस्सा लेने में मदद मिलती है। राष्ट्रीय सहारा उर्दू के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार अफजल खान ने कहा कि पत्रकारिता, लोकतंत्र को मजबूत करती है और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करती है। उन्होंने पत्रकारों को खबरों के संकलन के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, समाज की गतिविधियों का दर्पण है। लोगों को सशक्त बनाती है और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देती है लोगों को आपातकालीन स्थिति और आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी देती है। लोगों को उन विचारों और संदेशों से प्रभावित करती है जिनसे उनका व्यवहार और दृष्टिकोण बनता है। इसलिए खबरों के संकलन में ध्यान देने की जरुरत है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सभी पत्रकारों का बीमा कराया गया है। जल्द ही हेल्थ कार्ड भी बन जायेगा। इस अवसर पर मण्डल मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर, के के निर्भीक, जिला महामंत्री मुहम्मद आफताब आलम अंसारी, सत्यप्रकाश वर्मा, तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी, महबूब पठान, शफीक अहमद, शफीक अहमद, अतुल सिंह, आफताब अहमद, शिवानंद चंचल, अतीक अहमद, खुर्शीद आलम, गिरीश चन्द्र गुप्ता, टीएन यादव, दिग्विजय, अमित कुमार पाण्डेय, वीरेन्द प्रताप, दिनेश कुमार चौधरी, डा. पी पी विद्यार्थी, इजहार अहमद शाह, राजीव सिंह, राम नयन वर्मा, गुंजन, टीएन यादव, इंद्रजीत यादव, महिला थानाध्यक्ष पूनम मौर्या, प्रभारी यातायात परमहंस, चौकी प्रभारी मगहर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button