सारस्वत सिंधी ब्राह्मण मंडल” के बीस ब्राम्हणों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई.

वेलकम इंडिया
चेट्रीचंडू पर हुआ महाभिषेक सुबह इष्टदेव झुलेलाल का महाभिषेक महंत ठकुर मोहनदास द्वारा पंचामृत, गंगा, जमुना, सरस्वती, पवित्र नदियों से लाये जल से किया गया. विश्व मे खुशहाली, अमन, हरियाली एवं धर्म, संस्कृति की रक्षा के प्रतिक 30 फुट ऊंचे झंडे को संस्था अध्यक्ष जेसवानी के हस्ते वंदन कर झंडा फहराया गया। बहराणा साहब की पूजा अर्चना महंत ठकुर “सारस्वत सिंधी ब्राह्मण मंडल” के बीस ब्राम्हणों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. महंत द्वारा बहराणा साहब की महिमा, आरती, पल्लव का व्याख्यान किया गया. महिला समिति की संयोजक रेखा ठकुर, ज्योति मंगलानी, शीला धनराजानी, सुधा जेसवानी, सुजाता मैनानी, अनिता धनराजानी मीति यकर आर नेहा चावला, खुशलानी, ऊषा आमेसर, कोमल खंडवानी, सविता खुशलानी, मधु मूलचंदानी, अनिता फुलवानी, खुशी टेकचंदानी, विनती फुलवानी, खुशी संगतानी, अनमोल शर्मा, धनश्री मोटवानी, महक गौरानी, रेखा झुमानी द्वारा मेहंदी व अन्य कई स्पधार्ओं का आयोजन किया गया हैं.