पत्नी ने पति को ईंट से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

वेलकम इडिया
हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नयागांव इनायतपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सुर्खियों में आई है। जिसमें पत्नी के द्वारा अपने पति को ईंट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार देने वाली हृदय विदारक दिल दहलाने वाली इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव इनायतपुर में एक पत्नी के द्वारा पति से झगड़ा होने के चलते पति संजय की मौका पाकर उस समय ईंटों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गई। जब बच्चे स्कूल गए हुए थे। स्कूल से लौटकर जब बच्चे घर आए तो पिता को खून से लथपथ पड़ा देखकर हस्तप्रद रह गए। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर सी ओ स्तुति सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। और मृतक युवक संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक संजय के पीड़ित परिजनों का कहना है कि मृतक संजय की पत्नी की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है। जिसके उपरांत मृतक संजय के संबंध उसके साले की घरवाली नन्ही के साथ चल रहे थे। और लगभग 3 वर्ष से दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रह रहे थे। वहीं पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा करने को लेकर सभी पहलुओं से जांच करते हुए फरार पत्नी नन्ही की तलाश में जुटी हुई है।