शहर-राज्य

अखिल भारतीय साहित्य मंच की सरस काव्य गोष्ठी

वेलकम इंडिया

मोदीनगर, (अनिल वशिष्ठ)। अखिल भारतीय साहित्य मंच” मोदीनगर की सरस काव्य गोष्ठी रविवार को सांध्य बेला में अखिल भारतीय साहित्य मंच के संरक्षक डॉ श्रद्धा नंद शर्मा के आवास पर माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुरादनगर से पधारे वरिष्ठ कवि श्री राम प्रकाश “दीप” ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इसी क्रम को मेरठ से पधारे कवि श्री बिजेंद्र ‘भारतीय’ ने सरस सरस्वती वंदना पढ़कर वातावरण को सरस बना दिया। युवा कवि गीतों के राजकुमार भारत भूषण ने अपने मुक्तकों से सब का मन जीत लिया, इनके जन-जन प्रिय गीत बारिश ने सभागार में मूसलाधार बारिश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। मंचों के सफल कवि अवनीत ‘समर्थ’ ने दर्जन भर कवियों को अपने जानदार- शानदार मुक्तकों के अंदाजे बयां से पुकार कर काव्य पाठ कराया। हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर राम प्रकाश “दीप”,धांसू संचालक श्री अवनीत “समर्थ” एवं युवा गीतकार भारत भूषण एवं बृजेन्द्र “भारतीय” को अंग वस्त्र के साथसाथ “स्तवक”,”सरस्वती वंदनाएँ” तथा “आत्मजा” पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर कवयित्री श्रीमती पुष्पा शर्मा, मोदी नगर के चर्चित व्यंग्यकार श्री अमित अरोड़ा “जगमोहन” कवि रवीन्द्र कुमार शर्मा, एवं दरियाब सिंह राजपूत “ब्रजकण” आदि कवियों ने नवीन रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। श्रोताओं में डॉ परनामी,अमित शर्मा, श्रीमती वीना शर्मा, अनीता शर्मा, नन्हें शर्मा आदि ने सरस कविताओं की मुक्त कंठ से सराहना की। संस्था के संरक्षक डॉ श्रद्धा नंद शर्मा जी ने सभी कवियों को रसमय जल पान करा कर, सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम प्रकाश “दीप” एवं संचालन मंचों के माहिर कवि अवनीत “समर्थ” ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button