मोदी ग्लोबल स्कूल में इंटर हाउस पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता

वेलकम इंडिया
मोदीनगर,( अनिल वशिष्ठ)। डॉ. के.एन. मोदी ग्लोबल स्कूल में कक्षा 6 से 9 एवं 11 के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं कला में रुचि को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता का विषय था ह्लब्लूमिंग नेचर झ्र सेलिब्रेटिंग अर्थह्व। सभी हाउस के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने-अपने गमलों को सुंदर रंगों, डिजाइनों और सजावटी सामग्री से सजाया। बच्चों की कलाकृति ने आॅडिटोरियम को एक रंग-बिरंगे और जीवंत दृश्य में बदल दिया। इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुश्री पूजा शर्मा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने बच्चों को रंगों की समझ, उनके सही चयन एवं उपयोग के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार हम आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग के माध्यम से कला को अपनी पढ़ाई से जोड़ सकते हैं।प्रतियोगिता का मूल्यांकन रचनात्मकता, साफसफाई, विषय से जुड़ाव और संपूर्ण प्रस्तुति के आधार पर किया गया। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनके भीतर सहयोग, धैर्य और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जैसे गुणों का विकास भी करती हैं।