शहर-राज्य

ईद पर पुलिस की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

वेलकम इंडिया,

टाण्डा जिला रामपुर। टाण्डा में पुलिस प्रशासन की पूरी सतर्कता के साथ ईदउल-फितर का त्योहार सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।पुलिस की बेहतर व्यवस्था के लिए शिक्षकों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने प्रभारी निरीक्षक को सम्मानित किया। रविवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही बाजारों में अचानक खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ईद की तैयारियों में जुट गए, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई। हालांकि, ऐसे अवसरों पर शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाने और मोटरसाइकिलों से हुड़दंग करने की आशंका बनी रहती है, जिससे खासतौर पर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी के साथ मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित किया। पुलिस बल लगातार मुख्य मार्गों और बाजारों में गश्त करता रहा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रही और किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैलने पाई। सोमवार को ईद के मौके पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहे, वहीं एसडीएम कुमार गौरव और सीओ कीर्तिनिधि आनंद स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। पुलिस की इस सतर्कता के चलते चांद रात और ईदउल-फितर का पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। पुलिस की बेहतर व्यवस्था और चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबंधों से नगरवासियों ने राहत महसूस की। शिक्षक मोहम्मद लईक, सईद रहमानी,मोहम्मद मुईद और डॉक्टर अम्माद आदि ने प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button