उर्वरक इफको के बारें में किसानों को दी गई जानकारी

लोटन/सिद्धार्थनगर।जिले के विकास खण्ड लोटन अन्तर्गत खखरा खुर्द समिति पर किसान सभा का आयोजन किया गया। किसान सभा में बी पैक्स खखरा खुर्द के अध्यक्ष लालजी गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी, एडीओ लोटन मो यूनुस, इफको एफ0ओ0 अरविन्द प्रताप, मो0 शमीम, समिति सचिव सूरज चौरसिया, श्रीनेत सिंह तथा 70 की संख्या में किसान उपस्थित रहें। क्षेत्रीय अधिकारी इफको अरविन्द प्रताप ने किसानों को बोरी वाले उर्वरक को कम कर नैनो उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी। इफको नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी सागरिका तरल एवं अन्य उत्पाद के प्रयोग विधि, महत्व, पावर स्प्रेयर के उपयोग के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयीं। कृषकों ने रुचि पूर्वक सुना और अपने सभी शंका का समाधान प्राप्त किया। स्प्रेयर मशीन आदि के बारें में बताया गया। एडीओ मो0 यूनुस नैनो डीएपी, सागरिका तरल का खेत में प्रयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी। कार्यक्रम के अतिथि अरविन्द त्रिपाठी ने इसका प्रयोग करने की सलाह दी। समिति सचिव ने किसानों से उत्पादन बढ़ाने हेतु नैनो उर्वरक और सागरिका का प्रयोग करने के सलाह देकर सभी का धन्यवाद किया।