विद्यार्थी होगा संस्कारवान तभी बनेगा भारत महान ईस्ट वेस्ट कॉलेज बदनौली में युवा: कवि सचिन कुमार निगम

वेलकम इंडिया
हापुड़/हापुड़ बदनौली में मोदीनगर रोड पर स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अपना परचम लहराने वाले ईस्ट वेस्ट कॉलेज में युवा कवि सचिन कुमार निगम के द्वारा बताया कि विद्यार्थी होगा संस्कारवान तभी बनेगा भारत महान। आपको बता दें कि ईस्ट वेस्ट कॉलेज बदनौली में युवा कवि सचिन निगम ने विद्यार्थियों को अपनी कविताओं के माध्यम से देश समाज एवं नारी के योगदान को समझाया। वहीं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा कवि सचिन कुमार निगम को कॉलेज में नए विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर पियूष स्वामी, सचिव सुनील स्वामी, अध्यक्ष ब्रह्मशंकर शर्मा, राजकुमार कुशवाहा रिटायर्ड इंस्पेक्टर पुलिस ,नरेंद्र कुमार शर्मा रिटायर इंस्पेक्टर पुलिस, प्राचार्य ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। तथा ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की। कार्यक्रम में संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर रविंद्र कुमार, नितिन कुमार, दीपांजलि, नितिन कुमार , राशि गोयल एवं सुमन , मूलचंद, सुनील त्यागी अन्य कर्मचारी सहित बी.ए ,बीबीए,बीसीए एवं बी.कॉम के छात्रों में कुमारी शैली, निकिता, तरुण,आशा अवंतिका,बादल कुमार,प्रांजल सिंगल, प्रेरणा,हर्ष शर्मा,कु० संध्या,अंजलि, कुणाल इस अवसर पर उपस्थित रहे ।