अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम के बीच शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से अदा कर दी गई हालांकि इस मौके पर जहां एक ओर नमाजियों पर पुष्प वर्षा की वहीं दूसरी ओर नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर बोर्ड संशोधन बिल का विरोध ही जताया। माहे रमजान के अलविदा जुम्मा के पावन अवसर पर केला भ_ा इस्लामनगर स्थित ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ कर जान वालो नमाजी भाइयों के ऊपर एआइएमआइएम पार्टी के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में फूलों की बारिश की गई पंडित मनमोहन झ$गमा ने कहा की हम हिंदुस्तानी ईद होली दीपावली सदियों से मिलजुल कर मानते आए हैं और आगे भी निरंतर हिंदू मुस्लिम एक साथ रहते हुए अपने-अपने त्यौहार को मनाएंगे परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार एवं उनकी पुलिस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए समय-समय पर अपने प्रदेश और देश के मुस्लिम भाइयों को डराने धमकाने का प्रयास करते हैं जिसका आॅल इंडिया में जिसे तहादुल मुस्लिमीन विरोध करता है हमारा देश राम और रहीम का है हमारा देश प्रभु श्री कृष्ण के भक्ति रसखान का है हमारा देश चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला खान कैप्टन वीर अब्दुल हमीद का है और यह फूलों की बारिश आपसी प्रेम और सौहार्द को दशार्ता है फूलों की बारिश करने वालों में प्रमुख रूप से पंडित मनमोहन झा गामा चंद्र मोहन झा समीर मलिक शकीरा अब्बासी दिलशाद अब्बासी अकरम अमित कुमार भाई मनीष साथ रहे। अकबर चौधरी कांग्रेस नेता ने बताया कि आज 28 मार्च 2025 को रमजान के अलविदा जुमे की नमाज के वक्त गरिमा गार्डन वार्ड नंबर 64 उमर मस्जिद इरशाद गार्डन एवं गोसिया मस्जिद इरशाद गार्डन में सैकड़ो नमाजियों ने मस्जिदों में अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर व काले कपड़े पहनकर शांति के साथ अपना विरोध सरकार के खिलाफ दर्ज कर मांग की गई है कि बफ बोर्ड संशोधन बिल को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा मुस्लिम समाज रोड पर उतरकर पूरे हिंदुस्तान में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपनी मुखालफत जारी रखें।