
नई दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर सवाल उठाए हैं। प्रवेश वर्मा ने निर्वाचन आयोग को लिखी एक शिकायती चिट्ठी में केजरीवाल के नामांकन को खारिज करने की मांग की है, और उन पर वोटरों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
प्रवेश वर्मा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने एफिडेविट में आय से संबंधित गलत जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने 2019-2020 के बीच अपनी आय 1,57,823 रुपये दिखाई, जिसका मतलब उनकी मासिक आय 12,152 रुपये रही। इसी तरह, 2021-2022 में केजरीवाल ने अपनी आय 1,62,976 रुपये बताई, यानी मासिक आय 13,581 रुपये, और 2022-2023 में अपनी आय 1,67,066 रुपये बताई, यानी मासिक आय 13,922 रुपये रही।
आय के आंकड़े को लेकर दिए सबूत
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आय को लेकर गलत जानकारी दी, क्योंकि दिल्ली में किसी भी मंत्री की न्यूनतम मासिक आय 20,000 रुपये होती है, जो सालाना 2.4 लाख रुपये बनती है। इसके अलावा, हर साल प्रति दिन मिलने वाले भत्ते के तहत 3.65 लाख रुपये मिलते हैं। वर्मा ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को सबूत भी पेश किए हैं।
केजरीवाल का वोट गाजियाबाद में होने का आरोप
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि उनका वोट गाजियाबाद के कौशांबी स्थित वार्ड नंबर 72 में है। इस संबंध में वर्मा ने चुनाव आयोग के सामने गाजियाबाद के वोटर लिस्ट की प्रति भी प्रस्तुत की है।
एफिडेविट में एफआईआर का जिक्र न होने का आरोप
प्रवेश वर्मा ने आगे यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमों की जानकारी एफिडेविट में नहीं दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर का भी कोई जिक्र उनके एफिडेविट में नहीं किया गया है। इस मामले में प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग से मामले की जांच कर सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई की अपील की है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस समय अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच सीधी टक्कर हो रही है। इसके अलावा, कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी इस चुनावी मुकाबले में मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं।