शहर-राज्य

कमिश्नर मण्डल बस्ती के द्वारा हुआ उद्घाटन

संतकबीरनगर।सद्गुरु कबीर की याद में 28जनवरी से 3 फरवरी तक कबीर चौरा परिसर में लगने वाले कबीर मगहर महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर बस्ती अखिलेश सिंह ने पांडाल का फीता काटने के बाद संयुक्त रूप से कबीर की तस्वीर के सामने व, चेयरमैन अनवरी बेगम,महंत विचारदास के साथ द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।अध्यक्षता कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास ने किया।

       गौरतलब हो कि वर्ष1987से लगने वाले महोत्सव का आयोजन होरहा है।उद्घाटन करने से पहले कमिश्नर बस्ती अखिलेश सिंह मंगलवार को कबीर चौरा परिसर में पहुंचकर कबीर की समाधि व मजार पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।इसके बाद परिसर में बने कबीर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद महोत्सव में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

     उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर बस्ती अखिलेश सिंह ने मगर महोत्सव की पुरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि इसका मकसद एक शिक्षाप्रद मनोरंजन प्रस्तुत करना है।जिलाधिकारी के नेतृत्व में मगर महोत्सव को पिछले दो वर्षों से जो कलेवर दिया है वे बधाई के पात्र हैं।सफलता के लिये शुभकामनाएं दीं।कबीर की धरती से जो विचार निकल रहे है उसे आत्मसात करें।आपसी भाई चारे आध्यात्मिकता की भावना का विकास हो।चेयरमैन अनवरी बेगम ने सबसे पहले मुख्य अतिथि कमिश्नर व डीआईजी को बुके देते हुए ,नगर कमेटी,अपनी जनता व मुख्य अतिथि के प्रति मगहर महोत्सव के आयोजन के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महोत्सव सफल हो ऐसी कामना है।

    इस अवसर पर डीएम,एसपी,सीडीओ,सीएमओ, मेला सचिव एसडीएम सदर शैलेश दूबे,सीओ सदर अजीत चौहान,,सैय बर्मा,डाक्टर हरिशरण शास्त्री,शिव कुमार गुप्त,पवन श्रीवास्तव,सन्त केशव दास,मोतवल्ली खादिम हुसैन,प्रधानाचार्या सबीहा मुमताज,डाक्टर राकेश सिंह,चेयर्मप्रतिनिधि नीलमणि,सन्त रामलखनदास उर्फ लालबाबा,पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा,अवधेश सिंह,अतुल श्रीवास्तव,सभासद मेहदी हसन,चंदन सैनी,अहमद खान,चंदन सैनी,राहुल कन्नौजिया,विजय तिवारी,,गयासुद्दीन खान,सुहेल अख्तर,रईस आलम,मोहम्मद असअद,आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button