रघुनाथपुर की अनुमति के नाम पर नरसेना में खोल दिया शराब का ठेका महिलाओं में आक्रोश

वेलकम इंडिया
बुलंदशहर . देसी शराब के ठेके को खोलने को लेकर महिलाओं ने जामकर हंगामा किया थाना नरसेना क्षेत्र गांव नरसेना में दिन मंगलवार को ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने जामकर हंगामा किया महिलाओं ने अरोप लगाया है की जिस रास्ते पर ठेका खुला है उस पर ग्राम कमालपुर अमरपुर से छात्रछात्राएं विद्यालय के लिए आते हैं इसलिए इस पर शराब पीने वाले असमाजिक तत्व शराब पीकर आए दिन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करेंगे तथा यह गाँव की आबादी से लगा हुआ है इसलिए आये दिन झगड़े होंगे कुछ महिलाओं ने अरोप लगाया है कि रघुनाथपुर के नाम पर ठेका चैनित हुआ था पिछले 3- 4 साल से वहीं पर चल रहा है कुछ अधिकारों की लापरवाही की वजह से ये ठेका यहां आ गया है महिलाओं का कहना है कि हम ठेका किसी भी कीमत पर अपने गांव में नहीं खुलने देंगे इस दौरान वहां पर पूजा. बबीता सुमन. अनिता. संतोष. उषा. सरोज.आदि महिलाएं मौजूद रही।