आगरा इंडियन बैंक की ब्रांच में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़प लिए. बैंक के ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने करा ये घोटाला

वेलकम इंडिया
आगरा। आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में इंडियन बैंक की जसराना बैंक में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़पने का चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है., पुलिस ने बैंक के कैशियर सहित 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभी डस मामले की और जांच कर रही है 91 खातों के पैसे हड़पे इंडियन बैंक कस्बा जसराना के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर द्वारा अन्य प्राइवेट लोगों के साथ संगठित गिरोह बनाकर खाताधारकों / शिकायकतार्ओं के 91 खातों से करीब 1,85, 97,900 रुपए (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रुपए) का गबन किया गया. ‘तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर खातों से गबन किए गए रूपयों को बैंक में प्रचलित गिरोह में शामिल सदस्यों के खातों में ट्रान्सफर कर देते थे. रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रुपयों के व में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक, कैशियर व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया. 27 मार्च को दर्ज हुई थी रिपोर्ट इस मामले में वादी इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख तरूण कुमार विश्नोई द्वारा 27 मार्च को थाना जसराना पर तहरीर दी गयी कि तत्कालीन शाखा प्रबन्धक डंडियन बैंक जसराना राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम नगला गिरधारी पोस्ट मोटा, तहसील भौगाँव जनपद मैनपुरी व इसी बैंक के तत्कालीन जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह, शक्ति नगर, पुरानी तहसील के पास टरंडला द्वारा अपने पद पर रहते हुए धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रुपए (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रुपए) का गबन कर लिया गया है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की पुलिस ने कैशियर सहित पांच को किया अरेस्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा प्रकरण की गहनता से जाँचकर खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवंक्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. आज 31 मार्च को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने कैशियर सहित 5 को अरेस्ट किया है।