पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के ईनामिंया लूट केवांछित दो बदमाश शिवा और भावेश के पैर में लगी गोली

हाथरस। (जितेन्द्र कुमार) अवगत कराना है कि दिनांक 23 मार्च 2025 को वादी द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर दी थी कि नगला तलफी के पास रोड पर से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है तथा दिनांक 31 मार्च को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर दी कि खौंडा रोड पर खडी एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ली गयी है व दिनांक दो अप्रैल को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर दी कि बुढाइच बम्बा के पुल के पास खडे एक व्यक्ति से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उसका मोबाइल फोन छीन कर ले गये है व दिनांक दो अप्रैल को वादी द्वारा थाना सहपऊ पर लिखित तहरीर दी कि परसौरा बम्बा के पास खडी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा चोरी ली गयी है । उक्त घटनाओ के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन व थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये । उक्त घटनाओ का गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा द्वार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरμतारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एसओजी, एंटी थेμट स्क्वायड टीम को भी लगाया गया था । मंगलवार को रात्रि में एंटी थेμट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक बदमाश सूरजपाल को पुलिस मुठभेड के उपरांत गिरμतार किया गया था । जिसके उपरांत उक्त अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे । उक्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरμतारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25 हजार-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरμतारी हेतु प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम मे पुलिस टीमों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सहपऊ क्षेत्रांत्रगत मटपुरा गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे है। उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम, एंटी थेμट स्क्वायड टीम व थाना सहपऊ पुलिस की पिहुरा बम्बे के पास दो बदमाश राजा उर्फ शिवा व भावेश से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्तगणों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तो को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । युवा जाबांज पुलिस की ऐंटी थेμट के जवान चेतन राजौरा और सौरभ चौधरी की अच्छी तकनीकी और प्लानिंग से दोनों बदमाशों की गिरμतारी होने में पुलिस को सफलता मिली। क्योंकि एसपी चिरजींव नाथ सिन्हा के निर्देशन में ऐंटी थेμट टीम के जवान चेतन राजोरा और सौरभ चौधरी खरे-उतरे और उन्होंने दोनों बदमाशों को परस्त कर गिराया। इस ऐंटी थेμट के जवान चेतन राजोरा और सौरभ चौधरी ने गिरμतार करने में हौसला बुलंदी के साथ मास्टर माइंड होने की भी इस केस में अहम-भूमिका दिखाई है। जिससे जनहित में ऐसे पुलिस जवानों पर गर्व महसूस होता है। चेतन राजोरा और सौरभ चौधरी ने बताया कि हम पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा सर के आदेशानुसार अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके बताए गए आॅपरेशन प्लानिंग शिकंजा के तहत कार्यवाही गठित टीम निरीक्षकों के नेतृत्व में हम करते हैं। अपराधी भले ही चतुर शातिर किस्म का हो हमारी पुलिस टीम उसे गिरμतार कर जेल भेजने का काम करती है। जिससे जिले भर में लोगों के बीच शांति व्यवस्था, अपराधियों से भयमुक्त होकर रह सके। इसके लिए पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा सर के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें में काम करती हैं। हम भी ऐंटी थेμट गठित टीम में रह कर अपराधियों को पकड़ने को काम करते हैं।