
_स्याना तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी का खनन अवैध तरीके से किया जा रहा है। सुर्खियों में आने के बाद एकाध मामले में प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई तो करते हैं,लेकिन खनन माफियाओं का खेल कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
वैसे पुलिस भी हर मामलों में हस्तक्षेप करती है लेकिन खनन माफियाओं के सामने बेबस नजर आ रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस पर लगाम लगाने की खूब कोशिशें की लेकिन विभागीय अधिकारी पुलिस परिवहन गठजोड़ की वजह से खनन माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। सरकार की आंखों में धूल झोंककर अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार लगातार स्याना तहसील क्षेत्र में रात को चल रहा है।
शहर से लेकर देहात तक में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। वहीं,कार्रवाई के नाम पुलिस, खनन विभाग के अधिकारी छह सात महीने में एक-दो बार महज ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर उच्च अधिकारियों को खुश कर देते हैं। जबकि अवैध खनन का सिंडिकेट चलाने वाले माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करी जाती हैं