जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा: राकेश टिकैत

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि यदि जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। राकेश टिकैत बुधवार को कस्बा पतला में आयोजित किसान पंचायत में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एक पालिशी लेकर आ रही है कि दूध बाहर से आएगा। यदि दूध बाहर से आएगा तो देश के किसान की हालत बद से बदतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी शुगर सहित कई मिलों पर किसानों का करोडो का बकाया गन्ना भुगतान है। यदि इन मिलों ने जल्द भुगतान नहीं किया तो बडे़ स्तर पर भाकियू कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। किसान पंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत ने बाबा गंगाराम स्वामी की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की। उन्होने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान ही समाधि पर मथा टेकने की बात कही थी, जो आज पूरी हो गई। इससे पूर्व राकेश टिकैत का मोदीनगर राज चौपले पर पप्पी नेहरा व कस्बा निवाड़ी बस स्टैण्ड़ पर भाकियू जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र त्यागी, बबलू अमराला और उमेश सिंघल कलाकंद वाले के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी, शुभम त्यागी, शशांक त्यागी, अंश चौधरी, निशांत, रामअवतार त्यागी, पप्पी नेहरा, उमेश सिंघल, बबलू अमराला, तरुण सिंघल, राजू सिंघल, नीरज अमराला, विक्रम सैनी, संजय सैनी, रविन्द्र फौजी, विपिन सैनी, नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।