ग़ाज़ियाबाद

राजनगर एक्सटेंशन वाइन शॉप में लगी भीषण आग

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में वाइन शॉप में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना तुरंत फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाडियों ने आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर सर्विस को देर रात करीब 1:16 बजे राजनगर एक्सटेंशन में वीकेंड वाइन शॉप में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर स्टेशन कोतवाली से एफएसओ सहित 2 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचने पर वाइन शॉप आग में जलती हुई दिखाई दी। फायर सर्विस यूनिट से तुरंत होज पाइप फैलाकर आग बुझाना शुरू किया। लेकिन आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोतवाली फायर स्टेशन के प्रभारी शेषनाथ यादव के मुताबिक मौके पर सबकुछ खाक हो चुका था। लिहाजा ये पता लगा पाना मुश्किल था कि आग कैसे लगी। लेकिन चश्मदीदों के मुताबिक आग शॉप के भीतर लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जांच के लिए मौके पर कुछ बचा ही नहीं था। इस मामले पर जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि इस तरह के हादसे में हमारा रोल सिर्फ इतना है कि हमे ये रिपोर्ट शासन को भेजनी है कि जिस वक्त ये घटना हुई शॉप में कितना माल था और कितना नुकसान हुआ है जबकि ये घटना कैसे हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button