शहर-राज्य

कब तक पुतला फूँके इन शैतानों का! अब तोवक्त आ गया है! खून का बदला खून लेने का!!

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। बीके शर्मा हनुमान गाजियाबाद विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर / अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि धैर्य की भी कोई सीमा होती है कब तक पुतला फुकेगे के इन शैतानों का अब तो वक्त आ गया है खून का बदला खून से लेने का तभी यह शैतानों का आतंकवाद रुक पाएगा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले ने लोगों के दिलों को दहला दिया है। यहां आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है जिसमें 26 पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक ने एक हैरान कर देने वाली बात बताई है। महिला ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि जम्मूकश्मीर में हुए कायराना हमले की घोर निंदा करता हूँ। महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार कश्मीर में एक भी आतंकवादी को नहीं छोड़ेगी। मारे गए लोगों का सिर्फ़ इतना दोष था कि वे हिंदू थे। कश्मीर में हमेशा से हिंदुओं का खून बहा है, अब समय आ गया है कि कश्मीर समस्या का पूरी तरह से समाधान किया जाए। उरी और बालाकोट से भी भीषण इस कायराना हमले का कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर ललित शर्मा,सुमित शर्मा , हरेंद्र प्रजापति , मनोज नगर , आलोक गुप्ता , मुकेश गोयल , टी सी शर्मा , संतराज ,टिल्लू चौधरी , राहुल शर्मा , शैली सेठी , सहित सैकड़ों क्रांतिकारी देश भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button