सीलमपुर क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में अवैध मस्जिद बनाकर हिंदुओं को पलायन के लिए किया जा रहा है मजबूर : जय भगवान गोयल

वेलकम इंडिया
राजेंद्र सिंह/दिल्ली : सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी की गली नंबर 12 में अपने मकान बेचकर पलायन करने वाले निवासियों को यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने ऐसा करने से रोक कर बिना भय के वहां बने रहने की अपील की है। इस गली में मकान बनाने की अनुमति लेकर मंदिर के ठीक सामने अवैध ढंग से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसका जोरदार विरोध करना शुरू किया। लोगों के अनुसार सीलमपुर के विधायक की शह पर ही इस मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। लोगों के अनुसार 2020 में ब्रह्मपुरी कॉलोनी की गली नंबर 13 की मस्जिद से ही दंगों की शुरूआत हुई थी और अब गली नंबर 12 में भी अवैध मस्जिद का निर्माण शुरू होने से स्थानीय हिंदुओं में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया। इसी कारण यहां अपने-अपने मकान बेचने के पोस्टर लगा दिए गए। फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल गली नंबर 12 में अपने मकान बेचने जा रहे निवासियों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने वेरीकेड लगाकर गली को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। गली के हिंदुओं द्वारा अपनेअपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चिपकाए हुए हैं। गली से बाहर आकर स्थानीय लोगों ने गोयल से मुलाकात करते हुए बताया कि इस मस्जिद का निर्माण मंदिर के ठीक सामने करवाने का मंतव्य मंदिर को बंद करवा कर हिंदुओं को यहां से पलायन करवाना है। सीलमपुर क्षेत्र में पहले ही 9 मंदिर बंद पड़े हैं जहां घंटी तक नहीं बजती। इनमें चौहान बांगर की चार गालियां और जाफराबाद की पांच गलियों के मंदिरों पर पहले ही ताला लग चुका है क्योंकि इन गलियों में एक भी हिंदू परिवार नहीं बचा है। गोयल ने स्थानीय लोगों को बिना किसी भय के वहां बने रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 50-50 लाख के मकान अढ़ाई-अढ़ाई करोड़ में खरीदने के पीछे कौन सी शक्तियां कम कर रही हैं, इसकी व्यापक जांच की जानी चाहिए।