हिंदू युवा वाहिनी ने कराया तीन पितृहीन कन्याओं का सामूहिक विवाह

गाजियाबाद। हिंदू युवा वाहिनी ने जरुरतमंद तबके तीन पितृहीन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने कन्यादान करने के साथ वैवाहिक जीवन से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराईं। रेलवे रोड पर आयोजित आयोजित लाड़ली बहन कार्यक्रम में तीन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी की ओर तीन कन्याओं को सोने चांदी के गहने समेत कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स का सामान समेत अन्य सभी सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने तीनों कन्याओं का कन्यादान किया। आयुष त्यागी ने बताया कि लगातार दूसरे हिंदू समाज की पितृहीन कन्याओं का विवाह कराया गया। सभी कन्याएं आर्थिक रुप से कमजोर तबके से हैं। कन्याओं के रिश्ते उनके स्वजन ने तय किए थे, लेकिन धन के अभाव में विवाह नहीं हो पा रहा। वाहिनी प्रयास करते हुए तीनों के विवाह को संपन्न कराया है। भविष्य में इसी प्रकार जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कराने का संकल्प है। इस दौरान पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी, उपाध्यक्ष मोहित त्यागी, सुशील प्रजापति, अमित त्यागी, हरित खटीक, पवन त्यागी, प्रशांत, गुप्ता, सोनू त्यागी, बाबी पंडित, शिवा सभासद, नवनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।