टाण्डा में जुमे की नमाज पर मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल रहा तैनात

वेलकम इंडिया
टाण्डा जिला रामपुर। वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद टांडा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें जामा मस्जिद सहित प्रमुख मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर की सड़कों और गलियों में भी पुलिस ने गश्त की,इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने नगर में पहुंचकर μलैगमार्च किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। एसडीएम कुमार गौरव और सीओ कीर्तिनिधि आनंद भी लगातार मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद के आसपास तैनात रहे और बाद में थाने वाली मस्जिद पहुंचे, जहां जामा मस्जिद के बाद जुमे की नमाज अदा की जाती है।नमाज अदा करने के बाद मुसलमान शांति के साथ अपने-अपने घरों को लौट गए।कहीं से भी किसी प्रकार के विरोध की कोई सूचना नहीं है।