बोले सो निहाल सत श्री अकाल, ममता बनर्जी होश में आओ-होश में आओ

वेलकम इंडिया
प्रयागराज /पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा के विरोध मे प्रयागराज की अलोपीबाग सिख संगत ने दु:खव्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की केंद्र सरकार से मांग की है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहां कि ममता सरकार हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है। “हिंदुओं के सम्मान में इंसानियत मैदान में है मुर्शिदाबाद में लगातार वक्फ संशोधन कानून को लेकर हिंसा और आगजनी हो रही है हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है,उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है,लेकिन ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं। अलोपीबाग गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने कहा “बोले सो निहाल सत श्री अकाल” “ममता बनर्जी होश में आओ-होश में आओ” मुर्शिदाबाद जल रहा है,लेकिन ममता सरकार आंखें मूंदे बैठी है।हिन्दू जनमानस के ऊपर मुर्शिदाबाद में हिंसक अत्याचार हो रहा है। जिस से हिन्दू परिवारों को पलायन करने को विवश होना पड़ा। इतना होने के बाद भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार दंगाइयों को लगातार संरक्षण दे रही है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर दंगाइयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर परमजीत सिंह,गुरुदीप सिंह सरना,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,बलजीत सिंह,हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,हरमनजी सिह,कुलदीप सिंह खालसा,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर, जसवीर सिंह,मनजीत सिंह खालसा,सुदर्शन सिंह,प्रेमजीत गुजराल,हरमनजी सिंह,जसवीर कौर, अंजु गुलजार,सरगम कौर, दलजीत कौर सहित बड़ी संख्या मे राष्ट्रभक्ति स्वयंसेवक उपस्थित रहे।