हापुड़ पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगने पर घायलावस्था में किया गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
हापुड़/एसपी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह की हापुड़ पुलिस के द्वारा बदमाशों पर कमर तोड़ कार्यवाही करने के चलते लंगड़ा ऑपरेशन जारी। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही के चलते एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायलावस्था में गिरफ्तार। शातिर किस्म का लुटेरा बदमाश हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गणेशपुरा निवासी अश्विनी पुत्र सुदेश बताया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश अश्विनी के द्वारा 11 मार्च को थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना को दिया गया था अंजाम। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों व थानों से भी कर रही पुलिस। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से थाना हापुड़ नगर से लूटी गई सोने की चेन, अवैध असलहा मय जिन्दा खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।