लूट व चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए

वेलकम इंडिया,
गौतमबुद्धनगर नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 56 टी प्वाइंट के पास से बदमाश विजय सिंह को मुठभेड़ में घायल और दूसरे बदमाश शिवम को कांबिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल , अवैध तमंचा और चोरी के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ लूट और चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अजूबा नाम का एक बदमाश घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया इनके द्वारा कुछ दिन पहले सेक्टर 12 में दिन में चोरी की और सेक्टर 33 में चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। ‘सोमवार रात को पुलिस टीम सेक्टर 56 टी- पॉइंट पर जांच कर रही थी, तभी उन्हें मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध शख्स आते हुए दिखाई दिए।