राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी का भव्य स्वागत

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल का पार्टी कार्यकतार्ओं और नेताओं ने मंगलवार को भव्य स्वागत किया। आरडीसी स्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (माइनॉरिटी) इंद्रजीत सिंह टीटू के ऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनका सम्मान किया। इंद्रजीत सिंह टीटू ने दुपट्टा पहनाकर, जबकि प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान ने पगड़ी पहनाकर चौधरी रामपाल का स्वागत किया। इसके अलावा, व्यापारी नेता संजीव अरोड़ा और दिनेश शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर, जबकि विजय कौशिक ने मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद सभी कार्यकतार्ओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकतार्ओं ने एक स्वर में कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्णयों का पूरी तरह समर्थन करते हैं और पार्टी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र जी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (माइनॉरिटी) इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रदेश महामंत्री रविंद्र चौहान, राष्ट्रीय महासचिव (खेलकूद प्रकोष्ठ) विजय कौशिक, व्यापारी नेता संजीव अरोड़ा, दिनेश शर्मा, करण जोशी सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।