एमआईईटी स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह का भव्य आयोजन

वेलकम इंडिया
मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल, पल्लवपुरम में यूकेजी (अपर किंडरगार्टन) के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन डे समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक अजय बंसल एवं प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस समारोह का आयोजन किंडरगार्टन के छात्र-छात्राओं के कक्षा एक में प्रवेश के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें बच्चों ने पारंपरिक दीक्षांत परिधान धारण कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य थीम ह्यजंगल बुकह्ण पर आधारित थी, जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों ने विभिन्न पात्रों के रूप में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में यूकेजी की छात्रा सान्वी मलिक और आद्विका शर्मा ने अपनी किंडरगार्टन यात्रा के अनुभव साझा किए, जिससे कार्यक्रम में एक भावनात्मक पहलू जुड़ा। विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का चतुमुर्खी विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा एमआईईटी बच्चों में जीवन मूल्यों और संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि बिना संस्कारों और नैतिक मूल्यों के न तो कोई स्वयं सफल हो सकता है और न ही देश की प्रगति में योगदान दे सकता है। प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में इंचार्ज शिखा विश्नोई एवं समस्त किंडरगार्टन शिक्षिका वर्ग का विशेष योगदान रहा। इस भव्य आयोजन ने न केवल बच्चों के लिए एक यादगार क्षण प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और भविष्य की शिक्षा के प्रति प्रेरणा का संचार भी किया।