गाजियाबाद को ग्रीन गाजियाबाद बनाने में जुटा निगम, 15 वित्त समिति ने की संस्तुति

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। इंदिरापुरम योजना अंतर्गत 185 करोड़, 15 वित्त अंतर्गत 106 करोड़, एयर क्वालिटी अंतर्गत 71 करोड़ और अमृत योजना अंतर्गत 15 करोड़ की स्वीकृति होने के बाद शहर के विकास को पंख लगने जा रहे है। शहर में जल्द ही 377 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं पर कार्य शुरू होगा। जिसमें इंदिरापुरम क्षेत्र में 185 करोड़ के कार्यों को करने के लिए योजना बनाई जा चुकी है। 110 करोड़ के कार्यों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है, 50 करोड़ के नालों का निर्माण और 50 करोड़ सड़क सुधार में लगाए जाएंगे, इसके अलावा 20 करोड़ पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए, 25 करोड़ सीवर लाइन के कार्यों के लिए रहेगा। उद्यान विभाग 11 करोड़ से पार्कों का जीर्णोद्धार कराएगा। प्रकाश विभाग के द्वारा लगभग 14 करोड़ से इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग को 15 करोड़ दिए गए हैं। इंदिरापुरम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, आधुनिक उपकरणों को खरीदा जाएगा। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में बैठक हुई।