अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी जीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान जारी

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निदेर्शों के क्रम में गुरुवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में रोहताश त्यागी पुत्र बंसी त्यागी, मोनिदर त्यागी पुत्र रोहताश त्यागी, विकास त्यागी द्वारा खसरा संख्या-424, सिहानी, सद्दीकनगर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में कालोनी बनाने का कार्य करने के लिए मिट्टी भराई, डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा था। उपरोक्त अवैध कालोनियों में कालोनाईजर द्वारा बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, आदि को जीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकतार्ओं/निर्माणकतार्ओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गई। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिए कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।