अवैध औद्योगिक इकाइयों पर चला जीडीए का बुलडोजर, विरोध रहा नाकाम

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया, मेरठ रोड पर अवैध औद्योगिक इकाइयों को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई। बुलडोजर चलने के दौरान अवैध निर्माणकतार्ओं ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस और जीडीए बल ने स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई को पूरी कराई। कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें और न ही बेचें। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, समस्त सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि शहर में अनधिकृत निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। जीडीए ने यह भी चेतावनी दी है कि जो भी अवैध निर्माण करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।