रंजिश में चार युवकों के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला, चार के विरुद्ध मुकदमा दज

वेलकम इंडिया
कांधला। मोहसीन रहमानी। थाना क्षेत्र के गांव ढुढार में तीन दिन पूर्व चार युवकों के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ढुढार निवासी महिला बेबी पत्नी सेठपाल ने गत दिवस बुधवार की शाम को थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र विकास के साथ गांव का ही पिंटू पुत्र सुंदर रंजिश रखता है। रंजिश के चलते आरोपियों ने कई बार पीड़ित के पुत्र के साथ गाली गलौज वह मारपीट की है। आरोप है कि एक दिन पूर्व आरोपी ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के पुत्र को पकड़ लिया था और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी किसी तरह पीड़ित के पुत्र ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। बुधवार की शाम को आरोपी पिंटू ने अपने भाई सावन अपनी माता ममता एवं गांव के ही शिवम के साथ मिलकर उसके पुत्र को पकड़ लिया और उसके साथ लाठी डंडे एवं लोहे के पाइप से जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। जब उसके पुत्र को छुड़ाने के लिए प्रतीक पुत्र प्रमोद, विशाल पुत्र राजपाल, एवं विशाल पुत्र विक्रम छुड़ाने लगे तो आरोपियों ने उनके भी साथ लाठी डंडे एवं ईंट पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया था। परिजनों ने चारों घायलों को उपचार के लिए नगर के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि अभियोग दर्ज कर लिया गया है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।