कोरोना चेकिंग के नाम पर महिलाओं सेठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। कोरोना चेकिंग के बहाने महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शामली के अमित कश्यप, दिल्ली के वीरेंद्र बंसल, गाजियाबाद के नूर इमाम और प्रमोद शामिल हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य नरेश उर्फ मोटा लाला और सोनू अभी फरार हैं। गैंग का तरीका बेहद चालाक था। आरोपी आॅटो में सवारी बनकर घूमते थे। ड्राइवर भी गिरोह का सदस्य होता था। अकेली महिला को देखकर उसे सवारी के रूप में बिठा लेते थे। कुछ दूर जाने के बाद कोरोना चेकिंग का बहाना बनाकर महिला के जेवर और पैसे अपने बैग में रखवा लेते थे। महिला के उतरते समय उसे जेवर और पैसों की जगह कुछ और थमाकर फरार हो जाते थे। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार, यह गिरोह पूरे दिल्लीएनसीआर में सक्रिय था। रोजाना लगभग एक वारदात को अंजाम देते थे। दिल्ली में पुलिस का दबाव बढे पर गाजियाबाद में अपराध करने लगते थे।