विकास के लिए सांसद व विधायकों ने एनसीआर बोर्ड को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। शहर के समग्र विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी और विधायक मंजू सिवाच ने एनसीआर बोर्ड की सचिव अर्चना अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान गाजियाबाद के लिए 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया और अनुरोध किया गया कि एनसीआर बोर्ड के महत्वपूर्ण कार्यों का लाभ गाजियाबाद को भी मिलना चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि हिंडन नदी के किनारे लखनऊ की तर्ज पर वाटर फ्रंट विकसित किया जाए। नोएडा क्षेत्र में नदी के दोनों ओर अवैध कॉलोनियों के बढ?े और नदी में मिट्टी भरकर उसके आकार को छोटा करने की समस्या पर ध्यान दिलाया गया। करहेड़ा गांव और साहिबाबाद की ओर भी इसी प्रकार की समस्या बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए उचित योजना की आवश्यकता है। मुरादनगर गंग नहर पर बड़ी संख्या में धार्मिक गतिविधियाँ होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यहाँ एक सुंदर तट विकसित करने की योजना बनाने की मांग की गई। गंग नहर को छोटे हरिद्वार की संज्ञा दी गई थी, जिससे इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व उजागर होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम, जीडीए, न्यायालय परिसर, तहसील, जीएसटी आॅफिस और दिल्ली के ऐसे कार्यालय, जिनका अधिक संबंध गाजियाबाद या उत्तर प्रदेश से है, उन्हें इस भूमि पर स्थानांतरित किया जाए। इससे गाजियाबाद शहर के यातायात और भीड़-भाड़ की समस्या का समाधान होगा।