ग़ाज़ियाबाद

गणतंत्र दिवस पर गाजियाबाद में ध्वजारोहण, भाजपा नेताओं ने दी बधाई

गाजियाबाद । 76वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष एवं सदर विधानसभा विधायक संजीव शर्मा ने भाजपा नेतागण एवं भाजपाइयों संग नेहरू नगर स्थित मुख्यालय पर ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे नगर वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रित गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के नेतृत्व में भारत ने एक संविधान सभा का गठन किया। संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को एक माला के रूप में पिरोने का उत्तरदायित्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को दिया गया, जिन्होंने 26 नवंबर 1949 को एक मसौदा संविधान सभा के सामने सौंपा और अनंत: 26 जनवरी 1950 को ये देश खुद का संविधान लागू करने में सफल हो पाया। पूर्व महापौर आशा शर्मा ने कहा कि भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। सम और विषम परिस्थितियों में यह पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है। आज के इस अवसर पर जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष को पूरा कर रहे हैं, इस अवसर पर मैं जिले के सभी नागरिकों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गोयल, अमर दत्त शर्मा, डॉक्टर वीरेश्वर त्यागी,मानसिंह गोस्वामी, पवन गोयल, सुभाष शर्मा, महामंत्री सुशील गौतम, उपाध्यक्ष रनिता सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, मंत्री संजय रावत, ऋचा भदौरिया, अमित रंजन,विनीत शर्मा,वीरेंद्र सारस्वत, मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी, संजय कांत शर्मा, भीम शर्मा, गीता चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button