पांच दिवसीय टैक्सटाइल वीविंग कार्यशाला का संपन्न

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज मोदीनगर में संचालित स्ववितपोषित पाठ्यक्रम के गृह विज्ञान विभाग में चल रही पांच दिवसीय टैक्सटाइल वीविंग कार्यशाला का अंतिम दिवस संपन्न किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा ने कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न होने की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका श्रीमती राखी शर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यशाला के लिए हापुड़ से बुनकर विशेषज्ञ श्री फूल सिंह जी एवं मेरठ से श्री शोएब अंसारी, टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर (बुनाई विशेषज्ञ)को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने एमएससी टैक्सटाइल एंड क्लॉथिंग की छात्राओं को विभिन्न प्रकार की बुनाई लूम पर बनानी सिखाई जैसे प्लेन वीव, ट्विल वीव, बास्केट वीव, सेटिन वीव, रिब वीव इत्यादि। छात्राओं ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बुनाई के बहुत सारे नमूने तैयार किये। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अंजली सिंह, गृह विज्ञान विभाग, वीएमएलजी कॉलेज गाजियाबाद, उपस्थिति रहीं। उन्होंने छात्रों को बताया कि वस्त्र निर्माण कच्चे रेशों से कपड़े बनाने की प्रक्रिया है जिसमें डिजाइनिंग, सिलाई, बुनाई अन्य कई प्रक्रियाएं शामिल हैं।उन्होंने यह भी कहा की हतकरघा हमारे पारंपरिक कौशल को संरक्षित रखता है। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती राखी शर्मा ने मुख्य अतिथि प्रो. अंजली सिंह, महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ राखी मित्तल एवं टैक्सटाइल एंड क्लॉथिंग की विभागाध्यक्षा डॉ मीनू अग्रवाल का हृदय से आभार प्रकट किया जिन्होंने कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।