फिरोजाबाद पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: कार चोरी के आरोप में दो बदमाशों का एनकाउंटर

फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने कार चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ शिकोहाबाद से मैनपुरी रोड पर कंथरी के पास हुई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध इको कार को रुकने का इशारा किया। इसके बाद कार में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान शकील और फहीम के रूप में हुई है। शकील पर फिरोजाबाद में तीन और फहीम पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 02 तमंचे, 03 जिंदा कारतूस, 05 खोखा कारतूस और एक चोरी की इको गाड़ी बरामद की। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
फिरोजाबाद पुलिस के एसपी देहात, अखिलेश भदोरिया ने बताया कि ये बदमाश शातिर अपराधी हैं और अन्य जनपदों में भी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें जेल भेजे जाने की तैयारी है।