ग़ाज़ियाबाद

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर उग्र विरोध

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराजा राणा सांगा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध की लहर तेज हो गई है। देशभर में जगह-जगह उनके पुतले फूंके जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा राजनगर मंडल के अनुज राघव और युवा नेता सुमित चौहान ने अपने सहयोगियों हिमांशु ठाकुर और सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ सपा सांसद के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले गाजियाबाद कचहरी से लेकर आरडीसी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय तक सपा सांसद के पुतले की सांकेतिक शव यात्रा निकाली। इसके बाद सपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए पुतले को चप्पल-जूतों की माला पहनाकर दहन कर दिया। इस दौरान अनुज राघव और हिंदू संगठनों के अन्य कार्यकतार्ओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सपा सांसद को पार्टी और संसद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। मीडिया से बातचीत में अनुज राघव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं और समयसमय पर देश के वीर योद्धाओं और हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button