क्राइम

पेट्रोल पंप पर जमकर हुई मारपीट 4 घायल, 9 पर हुई एफआईआर

वेलकम इंडिया

बुलंदशहर।पेट्रोल पंप पर कार में पहले सीएनजी०भरवाने को लेकर हुए विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी०कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए है। वही 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। कार में सीएनजी पहले डलवाने को लेकर मारपीट हुई मारपीट में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। आईपी०डिग्री कॉलेज के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस डलवाने के दौरान हुए विवाद में दो कारों में सवार युवकों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान वैगन आर० कार सवार कार में से डंडे निकाल लाए दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई तथा डंडे धारियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। पंप पर कर्मचारी और अन्य लोग घटना को मूक दर्शक हो कर देखते रहे तो कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी दोनों पक्षों के बीच हो रहे संघर्ष को रोकने का प्रयास नहीं किया। इस घटना में एक गुट के खैरपुर निवासी संजय और विशाल घायल हुए है। संजय ने सोनू, दीपू, प्रतीक, राहुल निवासी हंस बिहार भूड बुलंदशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब कि दूसरे पक्ष के राहुल ने कार चालक पर जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने और राहुल व सोनू को पीट पीटकर घायल करने के आरोप में कार सवार 5 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का मैडिकल परीक्षण कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button