शामा घाटी सहित जिले के कीवी उत्पादन से जुड़े काश्तकारों ने मुख्यमंत्री से की आत्मीय भेंट

वेलकम इंडिया
देहरादून,गोविन्द मेहता, कीवी उत्पादन के क्षेत्र में बागेश्वर जिले के काश्तकारों की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सराहना की। बागवानी और उद्यानिकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने के लिए मेहनती काश्तकारों की मेहनत के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए बागेश्वर जिले को कीवी उत्पादन का प्रमुख हब बनाने के लिए और अधिक उत्पादन कर आर्थिकी को मजबूत करने की बात कही ।देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के नेतृत्व में कीवी उत्पादन से जुड़े काश्तकारों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला।जहाँ कीवी उत्पादन को बेहतर बनाने,उत्पादन बढ़ाने,के लिए कृषि वैज्ञानिकों और कीवी उत्पादकों से बेहतर उत्पादन के तरीकों की जानकारी के लिए हिमांचल प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों से कीवी के आधुनिक तकनीकी से बागवानी का प्रक्षिक्षण लेकर आए काश्तकारों से मुख्यमंत्री ने संवाद किया। कीवी उत्पादन में बेहतर कार्य करते हुए उत्पादन में वृद्धि, आधुनिक तकनीक से बागवानी, कर रोजगार बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने व कीवी मिशन को सफल बनाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण विषयों के क्रियान्वयन हेतु अनुरोध किया गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी काश्तकारों को एक जिला एक उत्पाद मिशन के तहत उनकी मेहनत का उचित लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। और आधुनिक तकनीकी के आधार पर उद्यान सहित अन्य विभागों द्वारा पर्याप्त सहयोग देने का भरोसा दिया।इस दौरान काश्तकारों ने क्षेत्रीय विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कपकोट विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किए जाने की बात कही।इस दौरान मुख्यमंत्री को विधायक सहित अन्य काश्तकारों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्थानीय उत्पादित कीवी को भैंट किया।इस दौरान चन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह,अजय चन्दोला,बलवीर सिंह, धन सिंह,चंचल सिंह,पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।