हर घर को मिलेगी फ्री बिजली, दो किलोवाट की कनेक्शन पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद।बिजली बिल की बचत करने के लिए अब लोग सोलर पावर की तरफ शिμट हो रहे हैं। बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सोलर पावर के प्रति लोगों में काफी जागरुकता देखी जा रही है। सरकार भी सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित एक गांव को सोलर विलेज बनाने की कवायद शुरू की गई है। गांव में मौजूद सभी 550 घरों को सोलर पावर से एंपेनल किया जाएगा। हालांकि, किसी भी ग्रामवासी को अपने घर में सोलर पावर लगवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। सीडीओ अभिनव गोपाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मुरादनगर के कुम्हेडा गांव को सोलर विलेज बनाया जा रहा है। गांव में तकरीबन 550 घर हैं। सभी घरों में सोलर पावर प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। दो किलोवाट का सोलर पावर प्लांट प्रत्येक घर में लगाया जाएगा। सीडीओ के मुताबिक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के पोर्टल पर ग्रामवासियों द्वारा आवेदन किया जाएगा।