शहर-राज्य

नरसंहार से पुरा भारत आक्रोशित बोले -पत्रकार संगठन,पत्रकारों ने दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

उज्ज्वल रस्तोगी वरिष्ठ पत्रकार मेरठ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को मीडिया संगठनों ने कमिश्नरी पार्क पहुंचकर निर्दोष लोगों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। इस अवसर पर मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब व संयुक्त पत्रकार मंच व ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कमिश्नरी पार्क में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई बोले पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा विध्वंस नरसंहार से पुरे भारत में जन आक्रोश फैल गया है। वहीं राहुल ठाकुर ने बताया जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मेरठ के पत्रकारों द्वारा मांग की गई की जो भी लोग इस नरसंहार में शामिल है उनके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए इस मार्मिक घड़ी में मेरठ का पत्रकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो भी साहसिक कदम उठाए गए हैं उनका प्रेस क्लब द्वारा समर्थन किया जाता है। दुसरी तरफ पत्रकार मंच व अन्य के सदस्य रवि शर्मा दिनेश चंद्रा विनोद गोस्वामी संजीव तोमर अशोक सोम संत राम पांडेय व अन्य पत्रकार साथियों ने भी कमिश्नरी पार्क में सभी आतंकी हमले में भारतीयों के लिए मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर अतुल माहेश्वरी गौरव गोयल सचिन भारती रिदा खान शालू शर्मा, फिरदौश, जाहिदा खान पंडित शैलेंद्र कुमार शर्मा वंशिका, मौ० शहजाद, मौ० नौशाद सुनील जैकप, विनेश तिवतिया, विपिन हरित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button