शहर-राज्य

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉड

वेलकम इंडिया

झांसी !उत्तर मध्य रेल ,महाप्रबंधक उपेन्द्र जोशी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झांसी की उपस्थिति में झांसी लोको शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ठ ङ मिश्र को ठउफ जोन का सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड शील्ड प्रदान की गई, सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा शील्ड के शेड आगमन पर ढोल बाजो के साथ स्वागत किया गया , एवम् सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया । वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ठ ङ मिश्र ने बताया कि शेड में वर्तमान में चल रहे कर्मचारी प्रोत्साहित ऊजार्वान कार्यक्रमों से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का प्रवाह आया है , जो कि हर मुकाम के लिए अत्यंत आवश्यक है , इसी कारण जोन में झांसी शेड प्रथम स्थान पर आया है । इस ऐतिहासिक पल में उपस्थित मंडल विद्युत अभियंता नागेन्द्र तिवारी , सहायक मंडल विद्युत अभियंता सचिन चौरसिया, वरिष्ठ खंड अभियंता शंकर प्रसाद अनुरागी, गजेन्द्र साहू , राजेंद्र सिंह परिहार, रामरूप मीना , अतुल मिश्रा , बृजेश चंद भारती, अक्षेंद्र सिंह यादव , महेश कुशवाहा, जी के डी श्रीवास्तव, बलजीत सिंह भोगल, राहुल गोस्वामी, चेतन प्रकाश खरे, रमन, अंजू शर्मा, अंजू सचान, गायत्री, प्रतीक साहू, जनार्दन सिंह , जे बी खरे , अशोक शाक्य, शिवप्यारे , सेनापति, आरिफ मोहम्मद, आशीष सारस्वत, प्रवीण लखेरा, इंद्रजीत, राधेश्याम राजपूत, रजनी पांडेय, विश्वास शर्मा , बी के दास, राकेश वर्मा, रोशन निरविरिया, पंकज रैकवार, डालचंद, मनीष मिश्रा , मनीष पस्तोर ,रोशन निरवरिया , शैलेन्द्र रावत, दीपक संसिया, धीरज प्रजापति, आशीष शर्मा, पंकज कुशवाहा, दीपक अहिरवार, अश्वनी बेलवांकर, सुभाष चौधरी ,सौरभ, राहुल लक्षकार , संजय साहू ,दीपक ,अंकुश परिहार, रोहित भारद्वाज, लक्ष्मीकांत साहू, आदि उपस्थित रहे । सभा के अंत में शेड कल्याण समिति सचिव मधुर पांडेय ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button