ईदगाह में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। यह दिन हर दिल में नई उमंग और हर घर में खुशियों की सौगात लाने का प्रतीक है। समाजसेवी अलाउद्दीन अब्बासी ने बताया कि ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है। इस खास मौके पर मीठी सेवइयों की मिठास रिश्तों में घुल जाती है, गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलने का बहाना मिल जाता है, और दुआओं में सबकी भलाई मांगी जाती है। देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसी क्रम में गाजियाबाद में मुस्लिम लोगों द्वारा भी ईद का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, पुलिस भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र में समय समय पर गस्त कर रही है, नमाज के समय पुलिस ने ड्रोन से निगरानी भी की। गाजियाबाद में ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है, मुस्लिम बहुल क्षेत्र जैसे कैला भट्टा, इस्लाम नगर, मिजार्पुर, डासना मसूरी में पुलिस लगातार गस्त कर रही है, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व ईद के त्यौहार में खलल न डाल सके। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया ईद उल फितर के मौके पर,भारी संख्या मे पुलिस फोर्स, पीएसी को किया गया तैनात किया है, ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नमाजियों से अपील भी की जा रही है कि आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाएं।