शराब पार्टी के दौरान हुई गाली-गलौज दोस्त की गला दबाकर की हत्या

वेलकम इंडिया
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर के जंगल में ईंख के खेत में मिले चालीस वर्षीय व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर एक हत्या आरोपी को गिरμतार किया है। हत्याकांड में शामिल दूसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर के जंगल में गत दिवस रविवार को गांव निवासी कमल मलिक ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके गन्ने के खेत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर शव का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए थे।शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था और पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। वायरल फोटो होने पर मृतक की पहचान थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिलवर निवासी 40 वर्ष से व्यक्ति कुलदीप पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई थी। मृतक के भाई राजीव ने थाने पर अज्ञात में अभियोग दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव मखमूलपुर निवासी हत्या आरोपी अभय मलिक को गिरμतार किया पकड़े गए हत्या आरोपी ने बताया कि वह दोनों दोस्त थे और कंडेला फैक्ट्री में कार्य करते हैं। शनिवार की शाम को दोनों शराब पीने के बहाने उसके खेत पर आए थे और गाली गलौज होने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसने कुलदीप की गला दबाकर हत्या कर दी थी और घटनाक्रम की जानकारी अपने भाई कमल को भी दी थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरμतार कर न्यायालय के समक्ष पेशकार जेल भेज दिया पुलिस पर आरोपी कमल मलिक की तलाश में जुटी हुई है।