नोएडा में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने 15वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

वेलकम इंडिया
नोएडा।नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में 15वीं मंजिल से कूदकर एक अधिकारी ने मौत को गले लगा लिया। मौके पर सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी सहित अन्य लोग पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया। पूछताछ में सामने आया कि मरने वाले व्यक्ति की उम्र करीब 59 साल थी और वो जीएसटी विभाग गाजियाबाद में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे। जो अभी नौकरी में थे। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की मौत पर एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है। शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि बीमारी के चलते मृतक काफी परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं परिजनों द्वारा अगर किसी के खिलाफ कोई तहरीर दी जाती है, तो मामले की सघनता से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।