झुमका तिराहे पर भीषण आग से तीन दुकानों में लाखों का समान जल का हुआ खाक

वेलकम इंडिया/चरन सिंह
बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के समीप झुमका तिराहे पर सोमवार करीब 12 बजे तीन दुकानों में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आपको बता दें कि बरेली दिल्ली हाइवे स्थित झुमका तिराहे पर रामद्वार गेट के पास पेट्रोल पंप के बराबर में परसाखेड़ा निवासी हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो अलग-अलग दुकानें हैं। इनके ठीक बगल में तहसील खान की किराना की दुकान भी है। दोपहर करीब 12 बजे हबीब खां की परचून की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने तेजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और तहसील खान की किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीनों दुकानें पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित हैं, जिससे हादसे का खतरा और भी बढ़ गया।