शहर-राज्य

डीआरएम रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

वेलकम इंडिया

मोदीनगर।अमृत महोत्सव रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण योजना के तहत 25 करोड़ खर्च कर मोदीनगर रेलवे स्टेशन के हो रहे निर्माण कार्यों का आज रेलवे के डीआरएम पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी अपनी रलवे की टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हर कार्य को बड़ी बारीकी के साथ देखा।इस अवसर पर समाजसेवियों ने मोदीनगर के लोगों की समस्याओं से संबंधित उन्हें ज्ञापन दिया । उसमें मांग की गई हैं कि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन, दिल्ली- सहारनपुर सुपर फास्ट , कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस , उज्जयिनी एक्सप्रेस एवं जन शताब्दी का मोदीनगर में स्टॉपेज बनाया जाए। उनके संज्ञान में यह भी लाया गया कि देहरादून एक्सप्रेस और दिल्ली सहारनपुर सुपरफास्ट ट्रेन पहले से यहां रुकती थी लेकिन कोरोना के पीरियड में स्टॉपेज खत्म कर दिया गया। इसके अलावा उनसे यह भी मांग की गई है कि मोदीनगर स्टेशन पर बन रहे μलाईओवर का एक्टेंशन कर भूपेंद्र पुरी कॉलोनी के लोगों को मुरादनगर रेलवे स्टेशन पर बने μलाईओवर की भांति सुविधा उपलब्ध कराई जाए । यह मांग पिछले दो दशकों से बराबर उठाई जा रही है। पत्रकारों ने सवाल किया कि मोदीनगर दिल्ली एनसआर के प्रमुख शहरों में है इसके बावजूद भी यहां के लोगों को उक्त आधा दर्जन ट्रेनों में यात्रा सुविधा से वंचित है। जिन ट्रेनों में यहां स्टॉपेज नहीं है उनमें यात्रा सुविधा के लिए गाजियाबाद अथवा मेरठ जाना पड़ता है। यहां की उक्त समस्याओं से क्षेत्रीय सांसद राजकुमार सांगवान और क्षेत्र विधायक मंजू सिवाच रेलवे मिनिस्टर से मिलकर उनको भी अवगत करा चुकी हैं लेकिन आज तक रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से इस समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button